खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ चारबाग जीआरपी पुलिस टीम ने गुरुवार को प्लेटफॉर्म पर गुम हुई 75 वर्षीय वृद्धा की सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए अथक प्रयास के बाद गुम हुई वृद्धा को सकुशल ढूंढ निकाला और परिजनों को सूचना दे उनके सुपुर्द किया है |
चारबाग जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिला कि जानकीपुरम निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला गीता शुक्ला जिनकी मानसिक स्थित ठीक नही है । प्लेटफॉर्म से गुम हो गई है | सूचना पर टीम गठित कर त्वरित बुजुर्गा की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया गया | जिसे काफी अथक प्रयास के बाद चंद ही घंटो में स्टेशन परिक्षेत्र से गुम हुई बुजुर्ग महिला को सकुशल बरामद कर वृद्धा के परिजनों को सूचना दिया गया | जिसपर वृद्धा की भतीजी आभा अवस्थी के सुपुर्द किया गया है |
