आलमबाग।कृष्णा नगर कोतवाली पर तैनात एक सिपाही पर लाखों रुपये लूट का आरोप लगा ,
मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी ,
पुलिस कमिश्नरेट में लगातार विवादों में चल रही कृष्णा नगर पुलिस एक बार फिर विवादों के घेरे में घिर गई है थाने पर तैनात एक सिपाही ने मुखविर की सूचना पर गांजा तस्कर का आरोप लगा लाखो रुपये लूट का आरोप लगा है पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी है ।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी महेश दुबे के मुुुताबिक कोतवाली
क्षेत्र के विजय नगर चौकी पर तैनात 2016 बैच का आरोपी सिपाही देवेश कुमार चार दिन पूर्व मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र में गांजा तस्कर अंजनी उपाध्याय द्वारा पिट्ठू बैग में गांजा लेकर आने की सूचना मिली थी जिस पर मुखबिर द्वारा सिपाही को युवक की पहचान करा मौके से चला गया जिसके पश्चात सिपाही ने युवक को रोककर युवक की तलाशी ली लेकिन युवक के पास गांजा नही मिला जिसके बाद आरोप है की सिपाही ने युवक को थाना क्षेत्र में टहलाते हुए सैहसावीर मंदिर के पास युवक को छोड़ दिया और उसके बैग से 12 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं जानकारी अनुसार रविवार को सिपाही द्वारा लूट का मामला उजागर होते ही पुलिस आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। कोतवाली प्रभारी महेश दुबे के मुताबिक पुलिस के लूट का शिकार युवक मूलरूप से बिहार प्रान्त का निवासी अंजनी उपाध्याय है जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। जानकारी अनुसार युवक के पास गायब हुआ लाखो रुपया कानपुर निवासी एलईडी व्यापारी कपिल आहूजा का है। जो कि फरार चल रहे अंजनी उपाध्याय को जमीन खरीद फरोख्त के लिए दिया गया था। व्यापारी से कई बार संपर्क किया गया लेकिन व्यापारी ने देर शाम तक कोतवाली पर न ही कोई लिखित शिकायत की है और न ही लूट का कोई सूचना दिया है । लिखित शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाएगा।