पारा थाना क्षेत्र की घटना |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पारा थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो एक बंद घर का ताला तोड़ कर घर से टैबलेट एवं कीमती गहने चोरी कर लिए | पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घर में चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज चोरो का पता करने में जुटी है |
पारा थाना क्षेत्र के योग विहार डिप्टी खेड़ा में अनिरुद्ध कुमार पाल पुत्र स्व०पंचमलाल पाल अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक वह बीते शनिवार को अपने घर में ताला बंद कर अपने ससुराल शीतल खेड़ा थाना पीजीआई गए थे सोमवार शाम पड़ोसियों ने घर का ताला टूटे होने की जानकारी फोन पर दी जिसपर आनन फानन में घर पहुंचकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर टैबलेट एवं आलमारी में रखा कीमती जेवर गायब है |
पडोसियो के घर में लगे सीसीटीवी कैमरो से पता चला कि तीन अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया है | जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को देते हुए स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
