(मोहनलालगंज व गोसाईगंज के मोहरीकला उपमंडी मे खुले गेहूं क्रय केन्द्रो का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से अब किसानों को वापस लौटाना केंद्र प्रभारियों को भारी पड़ेगा। बिना पंजीकरण वाले किसानों का केंद्र प्रभारी पंजीकरण कराते हुए उसी दिन उपज की खरीदारी करेंगे।बुधवार को मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने खाद्य विभाग के मोहनलालगंज व गोसाईगंज समेत मोहारीखुर्द साधन सहकारी समिति का मोहरी मोहरीकला उपमंडी में खुले गेहूं क्रय केन्द्रो का निरीक्षण करने के दौरान कही।एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों से खरीद की जानकारी ली और कहा कि वारदाना की उपलब्धता के साथ किसानो को समय से पेमेंट सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।एसडीएम ने बताया तहसील क्षेत्र में खाद्य विभाग के दो,पीसीएफ के 14,भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केन्द्र किसानो के गेहूं खरीदने के लिये खोले गये है। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है किसानों का गेहूं हर हाल में क्रय किया जाना है। किसानों का गेहूं क्रय न करने की शिकायत पर जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र प्रभारी नियमित किसानों से संपर्क कर गेहूं बेचने के लिये प्रेरित करने के भी निर्देश दिये गये।उन्होने कहा किसान सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री करें। इस दौरान अगर किसानों को कोई असुविधा होती है, तो वह उनके सरकारी मोबाइल नम्बर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
