खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली | शाम समय जब पिता डियूटी पर से लौटे तो बेटे को फंदे से लटका देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मूलरूप से जनपद जौनपुर के रहने वाले रामशंकर उपाध्याय सी 3 वन निगम कालोनी सेक्टर 24 में रहते है | मृतक के पिता के मुताबिक वह सोमवार सुबह अपने डियूटी पर चले गए थे | शाम करीब 7:30 बजे घर वापस लौटे तो देखे कि घर का दरवाजा खुला था कमरे में उनका बेटा अमित कुमार उपाध्याय (35) गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ था जिसे देख भौचक्का रह गए जिसकी सुचना पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के पिता के मुताबिक उनका बेटा विवाहित था और उसके तीन बच्चे है |