Breaking News

संधिक्त अवस्था मे बाबा का मिला फांसी पर लटकता शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 

मंदिर निर्माण को ले कर चल रहा था परिजनों से विवाद

 

संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण

 

कदौरा/जालौन,मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद पर पुलिस द्वारा समझौता करवा कर मामला शांत करवा दिया था और दोनो पक्ष वापस अपने गांव लौट गए थे

बीती रात बुंदेलखंड केसरी के भाई का शव गांव से दो किलोमीटर दूर संदिग्ध अवस्था में एक पेड़ पर फांसी में झूलता मिला जिसे देख कर गांव में हड़कंप मच गया परिजनों ने चाचा एवम चचेरे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया

वही थाने पहुँचे परिजनों को पुलिस ने समझा बुझा कर कार्यवाही करने आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी बाबूलाल निषाद पहलवानी के लिए बुंदेलखंड में विख्यात है और वह बुंदेलखंड केसरी के नाम से चर्चित है उनके चचेरे भाई भूरा पुत्र रामप्रकाश 40 वर्ष पत्नी ममता एवं पुत्र अजय कौशल पुत्री प्रियांशी एवं क्रांति के साथ खेती का काम करते जीवन यापन कर रहा था विगत दिनों भूरा ने अपने खेत की जमीन पर एक बजरंगबली का मंदिर बनाने के लिए मूर्ति की स्थापना की थी लेकिन उक्त मंदिर का विरोध उन्हीं के चाचा राम सजीवन एवं उनके पुत्र राजू व रामू कर रहे थे बताया जाता है कि मंदिर निर्माण शुरू होते ही चाचा एवं उसके चचेरे भाइयों ने स्थापित मूर्ति को उखाड़ कर दूसरी जगह फेक दिया था और विरोध करने पर भूरा के साथ मारपीट करने लगे थे जिसकी शिकायत उसने थाने में की तो पुलिस ने दोनों पक्षों को आपस मे समझौता कराते हुए रविवार रात 10:00 बजे दोनो पक्षो को वापस गांव भेज दिया और शनिवार सुबह भूरा का शव गांव से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में लगे नीम के पेड़ पर संधिक्त अवस्था में लटकता मिला जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां देखा कि लगभग 20 से 25 मीटर घसीटने के निशान मिलने पर हत्या की आशंका जताई और सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस ने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को थाने लाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है

 

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुय बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जाँच की जा रही पीएम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी

 

इनसेट न 1

कार्यवाही न करने पर भड़के परिजन

मृतक की पत्नी व पिता ने पुलिस के द्वारा कार्यवाही न करने पर एस पी से लगाई गुहार

कदौरा/जालौन,मृतक की पत्नी ममता व पिता रामप्रकाश ने पुलिस के द्वारा कार्यवाही न करने पर थाने के बाहर हंगामा काट दिया उन्होंने आरोप लगाते हुये बताया कि पुलिस हमको व गांव वालों को भगा रहे है और कार्यवाही नही कर रहे है अब हम लोग एस पी को अवगत करवा कर कार्यवाही की मांग करेंगे

 

इनसेट न 2

कदौरा/जालौन,मृतक के परिजनों पत्नी ममता व पिता रामप्रकाश ने आरोप लगाते हुये बताया भूरा बाबा अपनी ही जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था और हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई थी जिनमे उक्त लोगो ने मूर्ति निकाल कर बाहर फिकवा दी और भगवान की मूर्ति का अपमान किया

जिसमे मंदिर निर्माण व मूर्ति को बाहर फेकने को लेकर विवाद हुआ और परिवार के ही लोगो ने बाबा की हत्या की है जिसमे मंदिर के प्रांगण में आरोपी की चप्पल से पहचान भी हुई है मगर पुलिस कार्यवाही नही कर रही है

 

इनसेट न 3

कदौरा/जालौन,मृतक भूरा बाबा के दो बेटे अजय 17 बर्ष,व कौशल13 बर्ष एवं दो बेटियां प्रियांशी 13 बर्ष,क्रांति 11 बर्ष व पत्नी ममता का रो रो कर बुरा हाल है

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!