लखनऊ खबर दृष्टिकोण | अलीगंज थाना क्षेत्र में जालसाज ने एक खाताधारक को फोन कॉल कर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दे एप्प डाऊनलोड करा उसके खाते से दो बार में एक लाख रूपये ट्रांसफर कर लिए | जिसपर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
अलीगंज थाना क्षेत्र के दूरसंचार कालोनी 97 में रहने वाले
चन्द्रवंश भारती पुत्र श्याम लाल के मुताबिक बीते 20 जून को उनके मोबाईल फोन पर दोपहर समय एक कॉल आया | कॉलर ने अपने आरबीएल बैंक कर्मी के रूप में परिचय दिया क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात करते हुए खाताधारक को मोबाइल में एप डाउनलोड करा क्रेडिट कार्ड का नंबर एप में डालने को कहा। जिसके बाद क्रेडिट कार्ड से दो बार में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए | रुपये कटने का मैसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई | जिसपर साइबर सेल में शिकायत कर नंबर आधार पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर धोखाघड़ी एवं आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |