ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत अमृत योजना के लिए पचास धनराशि
नगर की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए 62 करोड़ की मिली धनराशि
क्षतिग्रस्त मार्गो की मरम्मत एवं निर्माण कार्य के लिए
16 से 48 करोड़ की स्वीकृति
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। 15वां वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के साेक्ष कार्यो की स्वीकृति के लिए महापौर की अध्यक्षता मे गठित समिति की बैठक का आयोजन किया जिसमे जिसमे नगर आयुक्त , जिलाधिकारी के प्रतिनिधि समस्त अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता (सिविल), मुख्य अमियन्ता ( आर0 आर०).महाप्रबन्धक जलकल, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता,लखनऊ विकास प्राधिकरण एवंअन्य अधिकारी मौजूद रहे बैठक मे वायु गुणवत्ता सुधार मद के अन्तर्गत मियाबाकी पद्धति से प्लान्टेशन वअन्य वृक्षारोपण के कार्य, नगर निगम सीमान्तर्गत क्षेत्र के विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गो की मरम्मत एवं निर्माण कार्य एवंशिवरी प्लान्ट / अन्य स्थलो पर वाटर फाउन्टेन का कार्य हेतु कुल धनराशि रू0-16 48 करोड़ की स्वीकृति प्रदानकी गई।
बैठक मे ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत अमृत योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों मे निकायाशंके रूप मे रू०-50.00 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए नये ट्यूबेल की स्थापना, रिबोर का कार्य, ठोस कूडा प्रबन्धन हेतु पीसीटीएस / एफसीटीएस / एमआरएफ सेन्टरों के कार्यों एवं आर आर विभाग को मशीनों आदि की खरीद के लिए 62 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में सीएम ग्रिड फेस-2 के अन्तर्गत महात्मा गांधी मार्ग से राणा प्रताप मार्ग तक (मोती महल माग)समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य, विभूति खण्ड में मण्डी परिषद कार्यालिय के बगल से टेक्नो टावर के सामने तक,पिकप भवन के पीछे से डा० चन्द्रा क्लीनिक तक, पीoएनoबी0 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बगल से बस डिपो तक,आई०जी०पी० चौराहा से मारूति सुजकी शोरूम तक एवं एल्डिको एलीगेन्स से डीoएल०एफ० माई पैड होते हुएसमिट बिल्डिंग तक समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य एवं चिनहट द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग सर्विसरोड विशाल मेगा मार्ट से अवध बस स्टेशन तक समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य कराये जाने के लिए शासन कोप्रस्ताव प्रेषित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक मे मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गतपटेल पार्क में कम्यूनि्टी सेण्टर, बारात धर का निर्माण कार्य, सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विधावतीतृतीय वार्ड के अन्तर्गत सेक्टर जे मे कम्यूनिटी सेन्टर,बारात घर का निम्माण कार्य, बक्शी का तालाब विधान सभाक्षेत्र के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड अन्तर्गत दीनदयाल पुरम में डूडा कालोनी में कम्यूनिटी सेण्टर, बारातघर का निर्माण कार्य, औरंगाबाद में वर्किंग वृमेन हास्टल का निर्माण कार्य, शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे थीमपार्क, साहित्य पार्क, एनीमल पार्क का निर्माण व विकास कार्य एवं निगम क्षेत्र मे फलावर बाउल कानिर्माण, विकास कार्य सहित कई कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई।



