लखनऊ खबर दृष्टिकोण | ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की एक निजी अस्पताल में डिलेवरी के पश्चात् हालत बिगड़ गई जिसपर अस्पताल के डॉक्टरों ने लॉरी के लिए रेफर कर दिया वहीँ लॉरी अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया | सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मकान संख्या 448/28 नगरिया में रहने वाले गोपी किशन के मुताबिक उसकी पत्नी श्रद्धा (28) गुप्ता गर्भवती थी जिनका इलाज रेखा हॉस्पिटल नर्सिंग होम मोहनीपुरवा थाना ठाकुरगंज से चल रहा था। बुधवार को 2 उसकी पत्नी को दर्द ज्यादा होने के कारण उक्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ सुबह समय आपरेशन के द्वारा उसकी पत्नी को एक बच्चा हुआ। आपरेशन के कुछ समय बाद उसकी पत्नी को दर्द शुरू हुआ व स्थिति गंभीर होने पर हॉस्पिटल की डॉ रेखा रस्तोगी द्वारा हार्ट अटैक की संभावना बताकर लारी कार्डियोलॉजी के लिए रेफर कर दिया गया। लारी अस्पताल पहुंचने पर वहाँ के डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |