खबर दृष्टिकोण
संदना/ सीतापुर।
जल जीवन मिशन के ड्रीम प्रोजेक्ट-हर घर नल, नल मे जल को साकार रूप देने के लिए जल जीवन मिशन के द्वारा पंचायतों मे पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर शुद्ध जल के संरक्षण के लिए अनेक प्रचार प्रसार कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमे अनेक स्वयंसेवी संगठन भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसी क्रम मे गोंदलामऊ ब्लाक मुख्यालय सभागार मे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे ब्लाक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। संस्था के मास्टर ट्रेनर राजेश वर्मा, कमला वर्मा कोऑर्डिनेटर संदीप यादव ने जल संरक्षण के महत्व और उपाय बताए। प्रशिक्षकों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आह्वान किया कि वे लोग सीधे तौर पर बच्चों और अभिभावकों से जुड़े रहते हैं। इसलिए बच्चों के माध्यम से आम लोगों तक जल की हमारे जीवन मे उपयोगिता और इसके संरक्षण के तरीकों को पहुंचाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं । कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, सीडीपीओ अजीत वर्मा ने सरस्वती पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर की।दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जल जीवन मिशन से संबंधित किट सभी कार्यकत्रियों को वितरित की ।इस अवसर पर रजनी सिन्हा,सुधा अगिनोत्री, सुमन देवी, बबली देवी, निर्मला आदि मौजूद रहीं।