आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद पर एक पडोसी ने अपने परिवारीजनों संग मिलकर एक दलित युवती की जमकर पिटाई कर दी और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी तक दे डाली | पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
कृष्णा नगर के अली नगर सुनहरा निवासी आकांक्षा भारती पुत्री अमरनाथ के मुताबिक वह बीते 28 मार्च की सुबह अपने घर के बाहरी हिस्से में झाड़ू लगा रही थी | इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले विरेन्द्र यादव अपनी पत्नी सुमन यादव व पुत्री मोना यादव ने आकर गाली देते हुये युवती संग मारपीट शुरू कर दिए और जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तुम लोग चमार जाति के हो तुम्हे यहाँ रहने नहीं देंगे तथा जान से मारने की कोशिश करते हुए युवती का बाल घसीट कर मारने पीटने लगा बीचबचाव करने उसके माता पिता आये तो उन्हें भी मारने लगे जिससे युवती के पिता के हाथो पर और माँ के गर्दन में चोटे आ गई | पीड़िता ने स्थानीय थाने पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ लिखित शिकायत किया है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मारपीट गाली गलौज व धमकी समेत एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |