Breaking News

ट्रक से हिंदुस्‍तान लीवर कंपनी का माल चोरी, चार गिरफ्तार

 

 

मेरठ, । दौराला थाना पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हिंदुस्‍तान लीवर कंपनी का चोरी हुआ माल और माल बेचकर जुटाए गए पौने तीन लाख रुपये बरामद किए हैं। चारों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।दौराला थाना इंस्पेक्टर बृजेश सिंह चौहान ने बताया कि छह दिन पूर्व हरिद्वार (उत्तराखंड) की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक गाजियाबाद जिले के लिए ङ्क्षहदुस्तान लीवर कंपनी का माल लेकर चला था। ट्रक में कंपनी की वैसलीन के बड़े डिब्बे भरे थे। जिनकी लाखों रुपये कीमत थी। जिस दिन ट्रक हरिद्वार से चला, उसी रात सिवाया टोल प्लाजा के पास ड्राइवर और क्लीनर ने मिलीभगत कर ट्रक को रोक लिया और ट्रक से माल की पेटियों को दूसरे ट्रक में भर दिया। ड्राइवर और क्लीनर खाली ट्रक को मौके पर छोड़ भाग गए। ट्रक जब गाजियाबाद नहीं पहुंचा तो हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर को सूचना दी गई।जिस दिन ट्रक हरिद्वार से चला, उसी रात सिवाया टोल प्लाजा के पास ड्राइवर और क्लीनर ने मिलीभगत कर ट्रक को रोक लिया और ट्रक से माल की पेटियों को दूसरे ट्रक में भर दिया। ड्राइवर और क्लीनर खाली ट्रक को मौके पर छोड़ भाग गए। ट्रक जब गाजियाबाद नहीं पहुंचा तो हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर को सूचना दी गई।खोजबीन के दौरान ट्रांसपोर्टर को ट्रक सिवाया टोल प्लाजा के पास लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ा मिला। ट्रांसपोर्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने चारों बदमाशों को दौराला हाईवे के पास से धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर पौने तीन लाख रुपये और 46 डिब्बे वैसलीन के भी बरामद हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम राकेश पुत्र बीरबल निवासी गांव कमालपुर सैनी, थाना बहादराबाद, हरिद्वार, रोहित पुत्र ओमराज सिंह, निवासी गांव मादियो, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, रवि पुत्र टीका राम, निवासी चलसिना, थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर व कोमल पुत्र गजराज, निवासी गांव गोहावर जैत, पोस्ट गोहावर हल्लुर, जिला बिजनौर बताया है। राकेश व रोहित ट्रक चालक हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!