रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला थाना शुक्लागंज गंगाघाट उन्नाव से सम्बन्धित है जहां पुलिस द्वारा प्राप्त विवरण के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिसफोर्स द्वारा थाना गंगाघाट पर पंजीकृत सुसंगत धाराओं में अभियोग पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. मोहम्मद हामिद हुसैन पुत्र स्व0 मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम खन्धौरया थाना माधौंगंज जनपद हरदोई हाल पता इखलाख नगर कटरी पीपर खेड़ा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को मोहल्ला इखलाख नगर कटरी पीपर खेड़ा से गिरफ्तार किया गया। और जरुरी लिखा पढ़ी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया: