बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
खबर दृष्टिकोण संवाददाता
गोसाईगंज लखनऊ ब्लॉक गोसाईगंज अंतर्गत अनाया खरगापुर मजरे के लक्ष्मणपुरके जूनियर बेसिक विद्यालय का भवन अत्यंत ही जर्जर था, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है जहां की निर्माणाधीन विद्यालय में पीला ईटा व बालू तथा मौरंग भी काफीआर गड़बड़ लगाई जा रही है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उनके आदमी नियम कानून को ताख पर रखकर अधिक मात्रा में बालू मशाले मे डाल कर चुनाई करा रहे हैं वह सरकारी धन को चुना तो लगा ही रहे हैं इसके अलावा न्यू में भी पीला ईटाका प्रयोग किया गया है लोग कहते हैं कि यदि न्यू ही मजबूत नहीं रहेगी तो इमारत कैसे मजबूत होगी यह कहावत इस स्कूल से चरितार्थ की जाती है साथ ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण में सामग्री की नीलामी सार्वजनिक रूप में होती है लेकिन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए गुपचुप तरीके से नीलामी कर दी गई सार्वजनिक रूप में किसी को सूचना नहीं दी गईऔर बालू की चुनाई धड़ल्ले से चल रही है यदि मामले में त्वरित कार्यवाही न की गयी तो शिकायत सी डी ओ सहित अन्य अधिकारियों से भी की जायेगी।