आलमबाग खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अधिवक्ता ने बुधवार को आशियाना थाने में एक प्रापर्टी डीलर के खिलाफ जमीन के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पैसे लेने के बाद डेढ़ साल से प्रापर्टी डीलर अधिवक्ता को टहला रहा था, जब अधिवक्ता ने पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी देने लगा।
अवधेश सिंह चौहान पेशे से अधिवक्ता हैं और अपने परिवार के साथ सरोजनीनगर के पिपरसंड में रहते हैं। अधिवक्ता के अनुसार दिसंबर 2019 में उनकी मुलाकात प्रापर्टी डीलर पंकज सिंह प्रियदर्शी से हुई थी जिसका आशियाना के सेक्टर के में आराध्या इंफ्रा प्रा लि रियल स्टेट कंपनी के नाम से आफिस था और वह इस कंपनी का संचालक है। ग्राम रतौली में चल रही उसकी प्लाटिंग में अधिवक्ता 3 हजार स्क्वायर फिट प्लाट लेने की इच्छा जताई और 15 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। अधिवक्ता का आरोप है दिसंबर 2021 तक उन्होने 15 लाख रुपये पंकज को दे दिए लेकिन पंकज उन्हे रजिस्ट्री के लिए बार बार टालता रहा। हाल ही में जब अधिवक्ता ने शिकायत करने की बात कही तो पंकज ने उसे तीन चेक दिए लेकिन सभी चेक फर्जी निकले। अधिवक्ता ने जब अपने पैसे मांगे तो वह धमकियां देने लगा जिसके बाद अधिवक्ता ने उसके खिलाफ बुधवार को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया।
