Breaking News

कार का टायर पंचर कर 13 लाख रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार

 

 

कानपुर, । कल्याणपुर निवासी व्यापारी मो. रिजवान की कार के टायर पंचर करके और उनका व चालक का ध्यान भटकाकर 13.25 लाख रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले टप्पेबाजों के गिरोह के शातिर बदमाश को कल्याणपुर पुलिस ने साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 382000 रुपये बरामद हुए हैं। गिरोह के सात बदमाशों की तलाश की जा रही है। सभी तमिलनाडु राज्य के रहने वाले हैं लेकिन दिल्ली में परिवार समेत रहते हैं।28 सितंबर को शिवली रोड पर सत्यम विहार कल्याणपुर निवासी मोहम्मद रिजवान की कार का टायर पंचर करके बदमाशों ने नकदी भरा बैग पार किया था। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई को कार का दरवाजा खोलकर एक युवक बैग निकालते कैद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से संदिग्ध नंबरों की तलाश शुरू की तो तमिलनाडु राज्य के मूलरूप से रहने वाले और साउथ दिल्ली के अम्बेडकरनगर में मदनगीर मोहल्ला निवासी चंद्रू का नाम सामने आया। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर आरोपित चंद्रू को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर छह लाख 82 हजार रुपए बरामद किए। आरोपित से पूछताछ में उसके सात अन्य साथियों पवन, आकाश, किशन, अनिल, संजय, व रोबिन की भी घटना में संलिप्तता सामने आई है। वे सभी अपने घरों से फरार हैं। उनकी तलाश में 2 टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।डीसीपी पश्चिम ने बताया कि विवादों का गिरोह वारदात के 7 दिन पहले अपनी स्विफ्ट कार से शहर आया था। यहां उन्होंने बैंकों और बाजारों के आसपास रेकी करके मोहम्मद रिजवान को टारगेट किया। इसके बाद 28 सितंबर को जब रिजवान बैंक से पैसा लेकर जा रहे थे तो रास्ते में वारदात की। इस बीच शहर में हुई टप्पेबाजी की अन्य घटनाओं में आरोपियों की भूमिका है या नहीं, इस बाबत जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!