पीड़िता की माँ मानने पति व ससुरालजनो के खिलाफ किया शिकायत,
हत्या के प्रयास व दहेज प्रताड़ना का मुकदमा,
आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड का मामला,
आलमबाग |
आशियाना इलाके के शारदा नगर योजना रजनी खंड में 22 वर्षीय नवविवाहिता को दहेज के लोभियों ने दहेज़ की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया और बिना पुलिस को सुचना दिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवा दिया। वहीं जब पीड़िता की मां सूचना पाकर अस्पताल पहुंची तो उसने देर रात आशियाना थाने में अपने दामाद और अन्य ससुराल जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है।
जनपद रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र स्थित दोस्तपुर गांव की रहने वाली विमला देवी ने बताया कि उनकी छोटी बेटी सौम्या की शादी बीते वर्ष 14 मई को आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड निवासी ई रिक्शा संचालक सोनू दीक्षित के साथ हुई थी। विमला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे और दहेज कम मिलने के लिए ताना मारते रहते थे। एक माह पूर्व तो ससुराल वालों ने सौम्या को घर से ही भगा दिया था। किसी तरह सौम्या घर आयी और उसने पूरी आपबीती सुनाई तो मां विमला ने उसकी ससुराल वालों से बात की, किसी तरह मिन्नते करके उन्होंने अपनी बेटी को विदा कर दिया लेकिन शनिवार को अचानक बेटी की सास ने फोन किया और सौम्या द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना दी। बेटी की ये हालत सुनते ही मां विमला अपनी बड़ी बेटी स्वाति के साथ सिविल अस्पताल पहुंची तो देखा कि उनकी बेटी लगभग अस्सी फीसदी जल चुकी थी, डॉक्टरों के अनुसार उसका बचना भी मुश्किल है। यह देखते ही वह ससुराल वालों पर भड़की और देर रात आशियाना थाने जाकर तहरीर दी। आशियाना थाने के प्रभारी दीपक पांडेय ने बताया कि पीड़िता सौम्या की मां ने सोनू दीक्षित और उसके घर वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है, वहीं पीड़िता को सिविल अस्पताल से ट्रामा रेफर किया गया है, उसकी हालत गंभीर है।