सवांददाता अवनीश पाण्डेय
लखनऊ।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमे किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई कि प्रशासन द्वारा समस्याओं का निस्तारण न किए जाने से आक्रोश व्याप्त है । भारतीय किसान यूनियन महेंद्र सिंह टिकैत गुट की बैठक राजा सलेमपुर हाउस, कैसरबाग में आयोजित की गई जिसमें जिले की विभिन्न स्थानों की समस्याओं में जैसे-एयरपोर्ट,अंसल ए०पी०आई०, आवास विकास परिषद के किसानों के मुद्दे नहरों की सफाई, बढ़ती हुई महंगाई, बिजली,गैस, आदि विभिन्न मुद्दों का ज्ञापन जिलाधिकारी को एसीपी कैसरबाग के माध्यम से भेजा गया।जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि
किसानों एवं आम जन-मानस के जीवन की गाढ़ी कमाई पल्स, सहारा, प्रधानमंत्री किसान बीमा उपरोक्त आदि संस्थाओं में पैसा डूबने की चर्चा हुई , कि किसानों के सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली तथा 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा पर अमल किया जाए बढ़े हुए गैस सिलेंडर के दाम घटाए जाएं तथा गोवंश ,नील घोड़ों से फसल को बचाने हेतु चरागाह की सुरक्षित भूमि पर हरा चारा तैयार किया जाए। अनोरा ग्राम सभा में पट्टे पर गरीबों को भूमि का आवंटन हुआ था पर कब्जा अब तक नहीं मिला, आवास विकास द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा जो अनुचित है, एपीआई गोल्फ सिटी युसूफ नगर (बगियामऊ) में किसानों के परिवारों के मकान हाइटेक सिटी के अंदर आते हैं जिनको कंपनी हटाना चाहती है जो कि पुश्तैनी मकान है कई बार कंपनी व प्रशासन के बीच समझौता हुआ लेकिन समझौते के आधार पर कोई अमल अब तक नहीं हुआ जिस का शीघ्र निस्तारण कराया जाए । जनपद की सभी नहरों की शीघ्र सफाई कराई जाए ताकि किसानों को नहरों से पानी मिल सके । संगठन को मजबूत करने के लिए मदन लोधी तहसील अध्यक्ष सरोजिनी नगर पूर्वी अशोक वर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष पश्चिमी मोहनलालगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई एवं सैकड़ों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित- मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री सरदार दिलराज सिंह, जिला सचिव सुनील वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू) जिला संगठन मंत्री राजकुमार यादव, वरिष्ठ नेता हंसराज यादव, किसान नेता अजय अनमोल, मंडल सुनील शुक्ला, रामरतन यादव, तौकीर फरहद, संदीप यादव, वरिष्ठ किसान नेता किशोरी लाल पटेल, रवि सैनी, घनश्याम, रामसेवक, हरदीप, मुन्नीलाल, सुनील मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, सुनील वर्मा, लालता पटेल, तेजपाल, ओम प्रकाश वर्मा, जग्गी लाल मौर्या, महिला नगर अध्यक्ष माना सिंह, सुनीता, मीरा, माधुरी, लक्ष्मी यादव, गुड्डी देवी, महिला किसान नेता सोना देवी, गुड़िया आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं किसान मौजूद थे।