Breaking News

टेंपो से भिड़कर पेड़ से टकराई बस के उड़े परखच्चे

 

फर्रुखाबाद, दिल्ली जा रही फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार रात हजियांपुर गांव के सामने टेंपो से भिड़ंत के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इससे बस के परखच्चे उड़ गए, टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बस के चालक सहित दर्जनों यात्री गंभीर घायल हो गए, जिसमें टेंपो सवार लोग भी शामिल हैं। रोडवेज बस देर रात फर्रुखाबाद बस स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। शमसाबाद क्षेत्र में कायमगंज मार्ग पर गांव हजियांपुर के सामने एक टेंपो से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गोल्डमोहर के पेड़ में टकरा गई। जिससे बस का लगभग आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक अभिषेेक ङ्क्षसह द्वितीय का एक हाथ कट गया, दर्जनों यात्री घायल हो गए। जिसमें कई यात्रियों की हालत गंभीर है।जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के गांव रंपुरा निवासी अजीत, जैतपुर निवासी अंजली, चालक अभिषेक व टेंपो सवार नगला नान निवासी राजकुमार को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया। अल्हागंज निवासी नन्हें सक्सेना, राजेपुर निवासी शिवकुमार, फर्रुखाबाद निवासी ऋषिपाल, गुड्डी देवी, सौरभ, उनकी भाभी दीपा, गांव कंचनपुर निवासी संजीव कुमार, उनकी पुत्री जाह्नवी, शमसाबाद निवासी मोहम्मद आबिद, सिरौली निवासी रियासुद्दीन को भी एंबुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। कायमगंज व शमसाबाद के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बचाव कार्य में लगे। चिकित्सकों की एक टीम मामूली से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दे रही थी। लोहिया अस्पताल में एसडीएम सदर अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सतीश चंद्रा, एसीएमओ राजीव शाक्य व अस्पताल के सभी चिकित्सक अन्य स्टाफ बुला लिया गया। घायल चालक अभिषेक ङ्क्षसह द्वितीय जनपद मैनपुरी के किशनी का निवासी है। परिचालक बृजगोपाल फर्रुखाबाद के कादरीगेट का निवासी बताया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!