सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाने पर कारोबारी ने विदेश में हुए डील के बाद निवेश के बावजूद मुनाफे की रकम न देने एवं निवेश के रूपये को हड़प लेने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किये है | पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में टाटा व बुलेट मोटरसाइकिल एजेंसी होल्डर गुंजन जैन पुत्र पीसी जैन के मुताबिक उनका लखनऊ में दो पहिया वाहनों का कई एजेंसी है | अपने कारोबार की बढ़ोत्तरी के लिए अक्सर विदेश यात्रा भी करते रहते है | कारोबारी के मुताबिक फरवरी 2023 में जर्मनी की यात्रा पर गए थे जहाँ उनकी भेंट ना ली नाम की व्यक्ति से हुई जिसने उनको बताया कि वाहन के क्रय विक्रय से अतिरिक्त वह यदि भारत में ही उसके द्वारा बताये हुये व्यापारों में उसके माध्यम से निवेश करे तो उसको निवेश की गई धनराशि के सापेक्ष प्रतिमाह न्यूनतम 10 प्रतिशत की आय होगी एवं उक्त व्यक्ति ने प्रार्थी को अपने लैपटप पर एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया जो उन्हें बेहतर लगा और कारोबार में निवेश करने का मन बना लिया | जिसके बाद वापस भारत लौटने पर 21 अप्रैल से 19 मई तक कुल पांच बार में एक करोड़ रुपये कारोबार में निवेश किये | तय समय एक माह पुरा होने के पश्चात् जब उन्होंने अपना दस प्रतिशत मुनाफे की मांग किये तो उक्त उनके साथ आक्रोशित हो गए और कहा कि न कोई मुनाफा मिलेगा और न ही पैसा वापस मिलेगा जो करना हो कर लो | कारोबार में इस झटके से आहत व्यापारी ने डील कर्ता के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
