ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव निवासी रामदास ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसकी जमीन पर नजर गड़ाये भतीजे छोटेलाल व प्रदीप ने रविवार की शाम गाली-गालौज कर रहे थे,पत्नी रानी ने मना किया तो नाराज भतीजो ने लाठी डंडो से पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी ओर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से पत्नी के पंजे में वार कर घायल कर दिया।इस दौरान बीच बचाव को आयी बेटी पलक की भी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर दी।चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी भतीजे जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले। परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायल मां व बेटी को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी भतीजो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।