आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले दो खाताधारकों से जालसाजों ने फोन कॉल कर अपनी बातो के झांसे में लेकर विभिन्न तरीके से 75 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए | अपने संग ठगी का एहसास होने पर खाताधारकों ने साइबर से में शिकायत कर स्थानीय पुलिस से शिकायत की है |
आलमबाग कैलाश पूरी गली नंबर 8 मकान संख्या 554/141में रहने वाले राम रतन ने बताया उनके पास सोमवार सुबह एक नंबर से फोन आया कॉलर ने अपना परिचय आर्मी ऑफिसर के रूप देते अपनी तैनाती जम्मू में बताया और उनका गोमती नगर का मकान किराये पर लेने का इच्छा व्यक्त किया साथ ही अपना आधार कार्ड आर्मी का पहचान पत्र भी भेजा और दिल्ली हेड क्वार्टर से तीस हजार रूपये का एडवांस भुगतान होने की बात कह लाइन पर लिए इस दौरान उन्हें बातो में उलझा दो बार में साठ हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए | वहीँ दूसरी तरफ कैलाश पुरी के ही मकान संख्या 568/293 में रहने वाले जितेन्द्र कुमार राय सिविल कोर्ट में बाबू पद पर कार्यरत है | खाताधारक के मुताबिक बीते 5 जून की शाम उनके मोबाईल फोन पर एक नंबर से कॉल आया कॉलर ने सीधे उनका नाम लेते हुए अपने को परिचित जता अस्पताल में होने की बात कह मदद मांगी और कहा कि उसके खाते में वह 15 हजार रूपये ट्रांसफर कर दे अभी थोड़ी देर में वह 45 हजार रूपये ट्रांसफर करेगा | इस पर उन्होंने कॉलर के भेजे गए लिंक पर पैसे ट्रांसफर कर दिए लेकिन उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया | अपने संग ठगी का एहसास होने पर खाताधारकों ने साइबर सेल में शिकायत कर अपना खाता बंद करा स्थानीय थाने पर मोबाईल नंबर आधार पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर धोखाघड़ी अमानत में खयानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
