दमकल की एक गाड़ी को जाना पडा बैरंग, कोई हताहत नहीं,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एल में एक मकान में सोफे पर रखे प्रेस से सोफे में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेने लगी जिसकी चपेट में अन्य घरेलु सामान भी आ गए और धूं धूं कर धुएं उठने लगा | धुएं का गुब्बार देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया और पड़ोसियों ने ही कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे घरो में समरसेबल चालू कर आग पर काबू पाने में जुट गई | जब तक मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक पड़ोसियों ने आग पर काबू पा लिया था |
आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एल में रहने वाली भवन स्वामिनी सुमन सिंह पत्नी स्व राम सिंह ने बताया कि उनकी तीन बेटियां नीलम, शिल्पी, पिंकी सहित एक बेटा शुभम सिंह है। बेटा शुभम व बेटी शिल्पी प्राइवेट नौकरी करते हैं। पति सेना से सेवानिवृत्त थे और उनका देहांत हो चुका है। वही पीडिता सुमन सिंह के अनुसार वह सोमवार दोपहर अपने घर के पीछे कमरे में प्रेस कर रही थी। उस दौरान उन्होंने प्रेस का बटन दबाया लेकिन शायद वह बंद नहीं हो सका और वह अपने घरेलू काम में लग गई । जिसके बाद अचानक कमरे से घुआं उठता देख वह चीख पुकार कर बाहर निकली और मोहल्ले वाले को मदद के लिए बुलाया। पड़ोसियों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे सूझबूझ का परिचय देते हुए घरो में लगे समरसेबल चालू कर आग पर काबू पाने में जुट गए और जब तक आलमबाग दमकल की गाड़ी पहुंची पड़ोसियों ने आग पर काबू पा लिया और फायर की गाड़ी को बैरंग ही लौटना पड़ा | इस आग से करीब लाखो रूपये का घरेलु सामान जलकर नष्ट हो गया हालाँकि किसी प्रकार का कोई हताहत या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ |
