फालोअप
पिता ने पड़ोसी युवक एवं उसके साथियो के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पारा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व आठवीं कक्षा की छात्रा फांसी लगा आत्महत्या कर लेने के मामले में पिता ने पुत्री की दाह संस्कार के बाद स्थानीय थाने पर पडोसी युवक एवं उसके साथियो के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पिता की शिकायत पर पुलिस ने धमकी व आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
पारा थाना क्षेत्र के 18/3 डूडा कालोनी डिप्टीखेडा निवासी मृतक छात्रा के पिता विकास सिंह के मुताबिक बीते 16 जून की रात्रि करीब 10:00 बजे एक व्यक्ति उनके घर पर आया अपना नाम गौरव बताते बोला की आपकी पुत्री शिवांशी चैट कर रही है उसे मना कर दे | जिसके बाद उन्होंने जिसके अपनी पुत्री से पूछा जिसमे ऐसी किसी बात से इन्कार कर दिया | इसके कुछ देर बाद ही लगभग 11.00 बजे रात्रि में एक फोन आया और मेरी बेटी घबराकर घर से कुछ काम है कहकर घर से निकल गई | उसी रात करीब 1.00 बजे उनके पास राहुल खन्ना नामक फोन आया उसने अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि सूरज यादव अपने अन्य चार साथियों के साथ आपकी लडकी शिवांशी को दबाब बनाकर कही ले जाने का प्रयास कर रहा था संदिग्ध होने के कारण हम लोगो ने इन्हे डीजल टंकी बुद्धेश्वर रोड पारा पर रोक रखा है। आप आ जाये । मेरे वहां पहुँचने पर मेरे घर के सामने रहने वाला सूरज यादव पुत्र अज्ञात निवासी 23/3 डूडा कालोनी अपने चार साथियों के साथ खड़ा था मेरे पहुँचने सूरज यादव ने मुझसे व मेरी बेटी के धमकी देते हुए कहा हम लोगो के पास तुम्हारी ऐसी तस्वीरे व विडियों है यदि वायरल कर दिया तो कही के नही रह पाओगे और तुम व तुम्हारे बाप के पास आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही बचेगा। तभी उक्त दोनो पुलिसवालो ने कहा रात काफी हो चुकी है आप अपनी बेटी को लेकर घर जाये और सुबह जो कार्यवाही करनी हो थाने पर आ कर करे। इस घटना के अगले दिन उसकी बेटी का शव फंदे से लटका हुआ मिला था | पीड़ित पिता मृतक पुत्री के क्रियाकर्म के बाद स्थानीय थाने पर पड़ोसी युवक सूरज एवं उसके अज्ञात साथियो के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर धमकी एवं आत्महत्या के उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |