आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक के खाते से उनकी जानकारी के बगैर लगातार रूपये निकलते रहे जब बैंक इंट्री कराने पहुंचे तो इस बात की जानकारी हुई | खाताधारक ने शाखा प्रबंधक से शिकायत कर स्थानीय थाने पर धोखाघड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई मकान संख्या सी -1081 सुरेश चंद्र अपने परिवार संग रहते है और लखनऊ हाई कोर्ट बेंच में उपनिबंधक सहायक निजी सचिव पद पर कार्यरत है और अपनी पत्नी सरला देवी संग अपना संयुक्त बचत खाता बैंक ऑफ बड़ौदा बंगला बाजार शाखा में है | खाताधारक के मुताबिक जब वह बैंक अपने पास बुक इंट्री कराने गए तो उन्हें जानकारी हुआ बीते 29 मई से 5 जून तक उनके खाते से कई बार में यूपीआई के माध्यम से कुल 24448 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए है जोकि उनकी अनुमति के बगैर हुआ है जिसकी शिकायत उन्होंने शाखा प्रबंधक से करते हुए स्थानीय थाने आशियाना पर की है | पुलिस ने शिकायत पर धोखाघड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
