Breaking News

प्लाट-नौकरी और हर्बल प्रोडक्ट के नाम पर करते थे ठगी

लखनऊ, । सर्व समृद्धि डेवलपर्स के नाम से कंपनी खोलकर लोगों को प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले पांच, नौकरी दिलाने के नाम पर छह और हर्बल प्रोडक्ट बेचने के नाम पर जालसाजी करने वाले सात आरोपितों के खिलाफ गोमतीनगर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। रविवार रात इस मामले में तीन मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। तीनों गिरोह के खिलाफ कुल 27 मुकदमे सिर्फ गोमतीनगर कोतवाली में ही दर्ज हैं।एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि डीसीपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें से अधिकतर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि सर्व समृद्धि ग्रुप के नाम से कंपनी खोल कर प्लाट के नाम पर ठगी करने वाले आरोपितों में जिनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। उनमें गोमतीनगर विपुलखंड का ज्ञानेंद्र सिंह, रायबरेली रोड का रितेश चंद्र मिश्रा, विमल चौधरी, मोहनलालगंज का राकेश, आशियाना का संतोष कुमार सिंह है। उक्त आरोपितों के खिलाफ सात मुकदमें दर्ज हैं।वहीं, रेलवे, बैंक, एफसीआइ और डाक विभाग में बेरोजगारों की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह में बलिया के मिथलेश, कुशीनगर के रहने वाले रितेश श्रीवास्तव, महाराजगंज के महेश सिंह, हरदोई के विपिन कुमार, कानपुर देहात के अंकित कटियार, काकोरी के ब्रजेंद्र तिवारी और संतकरीब नगर महुली के अमित के खिलाफ गैंगेस्टर लगाया गया है। इसके अलावा हर्बल प्रोडक्टर बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले देवरिया के रतन चंद्र द्विवेदी, सलेमपुर के जैनुद्दीन अंसारी, अंबेडकर नगर बसखारी के जय प्रकाश प्रजापति, इंदिरानगर के राकेश गुप्ता, झारखंड के अभिनव कुमार सिंह और गोंडा के धर्मेंद्र प्रजापति के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है।इनके खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी जेल की दीवारों के भीतर खुली नई उम्मीद जिला कारागार में ‘ओपन जिम’ की शुरुआत, डीएम, एसपी ने किया उद्घाटन

  जिला कारागार में कैदियों के लिए नई पहल, खुली हवा में फिटनेस का तोहफा …

error: Content is protected !!