दलहन तथा तिलहन बीजों के नि:शुल्क मिनीकिट वितरण के लिए भी 5-5 करोड़ रुपए की मंजूरी
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उत्तर प्रदेश के किसानों को परिश्रम से तैयार की गई अपनी फसलों के लिए समय से उचित मात्रा में कीटनाशक तथा रसायन प्राप्त हो सकें इस उद्देश्य से कृषि रक्षा रसायनों की मात्रा 856427 किग्रा ली यूनिट के लिए खर्च होने वाली अनुमानित धनराशि रुपये तेइस करोड़ बान्नवे लाख उनहत्तर हजार सात सौ रुपये को जैम के माध्यम से क्रय किए जाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही दलहन तथा तिलहन बीजों के नि:शुल्क मिनीकिट वितरण के लिए भी 5-5 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है।इस संबंध में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने तथा उनकी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को अपनी फसलों के लिए समय से उचित मात्रा में कीटनाशक तथा रसायन प्राप्त हो सकें इस उद्देश्य से कृषि रक्षा रसायनों की खरीद के लिए सरकार द्वारा तेइस करोड़ बान्नवे लाख उनहत्तर हजार सात सौ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त एक अन्य वित्तीय स्वीकृति में नि:शुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम ” योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रू0 15 करोड़ के प्रस्ताव के पर 5 करोड़ रुपये की शासन द्वारा सशर्त सहमति प्रदान कर दी गयी है। इसके साथ ही दलहन बीज मिनीकिट वितरण के लिए भी 5 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।