संवाददाता सुनील मणि
विकासखंड मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढा के मजरा असलम नगर में देखा जाए तो पूरे गांव में सीसी रोड बनी है ।
लेकिन नालियां पूरी तरह से चोक हैं
जिस कारण सड़कों पर जलभराव है
आने जाने वाले राहगीरों व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है। ग्राम असलम नगर में रिटायर्ड शिक्षक रमशंकर वर्मा व सुशील वर्मा के घर के सामने नालियों में पूरी तरह से जलभराव है इस कारण आने जाने वाले लोगों को निकलने में दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चे तो गिर कर इसमें चोटिल हो चुके हैं ।फिर भी सफाई कर्मचारी सहित प्रधान रोजगार सेवक सचिव के पी सिंह की लापरवाही नजर आ रही है । देखा जाए तो ग्राम पंचायत गढा में मनमानी तौर पर लाभकारी योजनाओं पर है प्रधान सहित सदस्य और सचिव धन का दुरुपयोग कर रहे हैं लेकिन जनता की समस्या उन्हें नजर नहीं आती। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह शिक्षामित्र राम रूप ने बताया आज बच्चे रोड पर क्रास करते समय नाली में गिर गए जिससे उन्हें चोटें आई और उनकी किताब कापियां भीग गई फिर भी प्रधान सहित सफाई कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं।