(मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने की भनक लगने पर आरोपियों ने घर की महिलाओ से रविवार को निगोहां थाने भिजवाई पीड़ित की बाइक)
मोहनलालगंज।निगोहां के दाऊदपुर गांव के रवि के दूधारू पशुओ ने पड़ोसी गांव के युवक विमलेश के खेतो में बोई चरी को खाने के साथ नष्ट कर दी था,जानकारी होने पर खेत मालिक विमलेश निवासी कुड़ौली थाना मोहनलालगंज अपने भाई दिनेश के साथ रवि के घर दाऊदपुर शिकायत लेकर पहुंचा था जहां उसने अपने परिवार के लोगो के साथ मिलकर दोनो भाईयों की जमकर पिटाई कर विमलेश का सिर फोड़ने के साथ ही हाथ तोड़ा दिया था, दबंगो की गुडं ई से डरे सहमें पीड़ित ने पुलिस से शिकायत नही की तो घटना के दूसरे दिन शनिवार को आरोपी रवि ने अपने परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगो के साथ मोहनलालगंज के कुड़ौली गांव में असलहो व चाकू से लैस होकर पीड़ित के घर धावा बोलकर जमकर ताडंव कर घर में घुसकर महिलाओ से अभद्रता व गाली-गालौज करते हुये जबरन पीड़ित की दरवाजे पर खड़ी बाइक उठा ले गये,इस पूरी घटना में आरोपियों के साथ एक बदमाश दयानंद भी शामिल था,जो मोहनलालगंज इलाके में लूट की घटना में शामिल था ओर हाल ही में जेल से छुटकर आया है।दबंगो की हरकतो से युवक व उसका परिवार पूरी तरह डरा सहमा हुआ है।पीड़ित विमलेश की शिकायत पर आरोपी रवि,दयानंद,रामजी निवासीगण दाऊदपुर थाना निगोहां समेत आधा दर्जन अन्य अज्ञात पर बलवा,जान से मारने की धमकी समेत आधा दर्जन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में उनके घरो पर दबिश भी दी लेकिन आरोपी नही मिले।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को धरपकड़ व बाइक बरामदगी के लिये लगाया गया है,घटना में शामिल एक आरोपी दयानंद के पूर्व में लूट के मामलें में जेल जाने का भी पता चला है।
पीड़ित ने निगोहां पुलिस को भी दी कार्यवाही के लिये तहरीर…..
पीड़ित विमलेश ने बताया उसके साथ आरोपियों ने पहली घटना दाऊदपुर गांव में की थी जो कि निगोहां थाना क्षेत्र में आता है,बीते शनिवार की देर रात उसने निगोहां थाने पहुंचकर हल्का दारोगा अवधेश यादव से लिखित शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।हालाकि दारोगा ने पीड़ित के शरीर पर लगी चोटे व हाथ टूटा हुआ देखने के बाद भी जांच के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कहकर उसे चलता कर दिया।जिसके बाद पीड़ित मायूष होकर वापस अपने घर लौट गया।
इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित द्वारा तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
मुकदमा दर्ज होने की भनक पर आरोपियों ने निगोहां थाने भिजवाई बाइक..
मोहनलालगंज कोतवाली में पीड़ित विमलेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने की भनक आरोपी रवि समेत उसके अन्य साथियों को लगी तो उक्त आरोपियों ने रविवार को अपने घर की महिलाओ से पीड़ित युवक विमलेश के घर से उठाई गयी उसकी बाइक को निगोहां थाने भिजवाया,हालाकि आरोपियों ने अपने बचाव के लिये महिलाओ से पीड़ित के खिलाफ कार्यवाही के लिये तहरीर भी दिलवाई ओर सुलह करने का दबाब भी बनाते रहे ओर ना करने पर पीड़ित को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।