खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गाजीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक अधेड़ टाटा मोटर्स कर्मचारी ने गुरुवार सुबह अपने घर में विषाक्त पदार्थ पी लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई | आनन फानन में परिजन लोहिया अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई | अस्पताल प्रशासन की सुचना पर पहुंची विभूति खंड थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
विभूतिखंड पुलिस के मुताबिक इन्दिरा नगर मकान संख्या बी-1521 थाना गाजीपुर निवासी दिनेश कुमार (52) ने गुरुवार सुबह अपने घर में किट नाशक पेय पदार्थ पी लिया था जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी परिवार ने इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | अस्पताल प्रशासन की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक की पुत्री महिमा के मुताबिक उसके पिता टाटा मोटर्स में कार्यरत थे | सुबह समय ओआरएस समझकर किटनाशक पदार्थ पी लिया था जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई |
