Breaking News

सवारियों से भरी परिवहन बस में अचानक धूं धूं कर लगी आग , मची अफरा -तफरी 

 

 

आपातकालीन दरवाजे से सवारियों को सकुशल निकाला गया , बाल – बचे पैसेंजर ,

 

 

बंथरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा |

 

 

सरोजनी खबर दृष्टिकोण I बंथरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग कानपुर रोड पर  रविवार दोपहर को कानपुर से चलकर  लखनऊ की तरफ जा रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई I बस मे आग लगने से हड़कंप मच गया । चालक कुछ समझ पाता इसके पहले ही बस धू धू कर जल उठी । स्थानीय लोगों  ने बस का शीशा तोड़कर सभी सवारियों को  बाहर सुरक्षित निकाल लिया । आनन फानन लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी  के पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया ।

 

 

 

कानपुर निवासी बस चालक राजकुमार के मुताबिक आजाद नगर डिपो रोडवेज बस में कानपुर से 48 सवारियां बैठाकर लखनऊ के चारबाग लेकर जा रहे थे । बंथरा के पास बस में अचानक धुआं उठने लगा । बस कुछ ही देर में धू धू कर जल उठे । स्थानीय लोगों के मदद से आपात द्वार तोड़कर सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल ली गई  । प्रत्येक्षदर्शियो के मुताबिक बस में काफी दूर से आग लगी थी हम लोगों ने शोर मचा कर बस को रुकवाया । आनन-फानन बस के शीशा तोड़कर सभी सवारियां को बाहर निकाला  लिया गया। बस चालक ने गैस सिलेंडर से भी आग बुझाने का प्रयास किया । वहीँ इस हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है |

About Author@kd

Check Also

परिवहन विभाग की जांच कार्य शैली पर उठ रहे सवाल

  खबर दृष्टिकोण मिश्रित/ सीतापुर । नगर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!