लखनऊ खबर दृष्टिकोण | मलिहाबाद थाना क्षेत्र के आम्रपाली वाटर पार्क के सामने मंगलवार दोपहर दूध टैंकर की गाड़ी अनियंत्रित हो बाइकसवार को टक्कर मार दी | जिससे बाइकसवार चालक समेत पीछे बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मलिहाबाद भेजा जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया |
मलिहाबाद पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे आम्रपाली वाटर पार्क निकट एक ढाबा के सामने एक दूध टैंकर ने बाइक सवार युवको को टक्कर मार दी | जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए | सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी केंद्र भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया | मृतकों की पहचान सचिन कश्यप (19) व विपिन कश्यप (16) पुत्रगण सुनील कुमार निवासी ग्राम सहिलामऊ थाना मलिहाबाद लखनऊ के रूप में हुआ है | मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
