कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
बताते चलें कि घटना कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार कटरा रोड से जुड़ी है, यहां के निवासी मोहम्मद सकील ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि बीते मंगलवार की देर शाम उसके घर के पास पुलिया पर बैठे कुछ लोग योजना बना रहे थे। रात्रि करीब ग्यारह बजे उसके परिवार के सभी सदस्य भोजन करके सो गये। रात्रि के समय छत से जीने के रास्ते चोर उसके घर के अंदर पहुंच गये और कमरे के अंदर बक्से में रखा 40,000 नकद, एक सोने का हार, एक टीका, कान का झुमका, दो अंगूठी, दो जोड़ी पायल व बच्ची का गुजहा आदि सहित बक्सा व मोबाइल चोर चोरी कर ले गये। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर नरकुल की झाड़ी में बक्से का कब्जा तोड़कर जेवर व नकदी निकाल लिये वहीं कपड़ा आदि छोड़कर चले गये। सुबह उठने पर उसे घटना की जानकारी हुई जिस पर उसने कस्बा पुलिस चौकी पर तहरीर दिया। मगर कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।