ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।पानी की बर्बादी रोकने व लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को
मोहनलालगंज के कनकहा में स्थित सरदार पटेल इंस्टिट्यूट आँफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च सेंटर में फूलो की होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें इस्कान मंदिर की टीम के द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण समेत होली गीतो पर बीएएमएस छात्र-छात्राओ समेत शिक्षको ने जमकर थिरकने के साथ जमकर फूलो की होली खेली।संस्था के अध्यक्ष व भाजपा विधायक अनुराग सिंह व सचिव स्नेहलता सिंह व उपाध्यक्ष श्लोक सिंह ने छात्र-छात्राओ समेत इस्कान मंदिर की टीम पर फूलो की वर्षा करते हुये होली खेली।संस्था के अध्यक्ष व विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि होली आपसी भाइचारे का पर्व है। सभी को यह पर्व को सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। सभी को अपने बड़े-बुजुर्गो से आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए। साथ ही व्यर्थ में पानी बहाने से बचना चाहिए। इस पर्व को इस ढ़ग से मनाया जाए कि इससे प्यार-प्रेम और अधिक बढें।संस्था की सचिव डा०स्नेहलता सिंह ने बताया लोगों को रंगों से होली खेलने से बचना चाहिए। इससे जहां काफी मात्रा में पानी की बर्बादी होती है, वहीं रंगों का त्वचा पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। रंगों से त्वचा खराब हो जाती है। लोगों को पानी बचाने के लिए रंगों की बजाए गुलाल व फूलों से होली खेलनी चाहिए।