Breaking News

विधायक जी कम से कम पानी तो पिला दो

 

नियामतपुर जालौन- वर्तमान समय में भीषण गर्मी से सारा जनजीवन बेहाल हो रहा है जनमानस के साथ-साथ पशु पक्षी भी ऐसी भयंकर गर्मी की मार से व्याकुल हो रहे हैं तथा पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं मनुष्य किसी तरह से अपने पीने के पानी की व्यवस्था कर लेता है मगर आवारा जानवर भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल होकर गंदी नालियों का पानी पी रहे हैं गंदा पानी पीने से निश्चित तौर पर वे गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाएंगे इसलिए सांसद भानु प्रताप वर्मा मंत्री जी व क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी जी को चाहिए कि तरसौल रजवाहा में पर्याप्त मात्रा में पानी छुडवाएं तथा सरकारी नलकूपों से पानी की व्यवस्था करें तथा गांव में जो तालाब सूखे पड़े हैं यदि राजकीय नलकूपों य रजवाहों के द्वारा पानी से भरे जा सकते हैं तो उनको शीघ्र भरवाएं जिससे बेजुबान जानवरों को पानी पीने को मिल सके इससे जानवरों का तो भला होगा ही तथा आप लोग भी पुण्य के भागीदार होंगे इसके अलावा इंडियन बैंक नियामतपुर में पेयजल की भारी समस्या है जहां क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है मगर पेयजल की सही व्यवस्था न होने से इधर उधर पानी के लिए भटकते रहते हैं यदि यहां पर आप क्षेत्र की जनता की पीड़ा को समझते हुए एक बाटरकूल लगवा दें तो यह आपकी क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ी सहानुभूत होगी इसी तरह दमरास मे बस स्टॉप यूपी ग्रामीण बैंक के पास था बाबई में इंडियन बैंक के पास यदि आप एक एक वाटर कूल लगवा दे तो क्षेत्र की जनता को ठंडा पानी पीने को मिल जाएगा और प्यासे को पानी पिलाने का आप लोगों भी बहुत बड़ा पुण्य मिल जाएगा क्योंकि विकासखंड महेवा जनपद का सबसे पिछड़ा विकासखंड माना जाता है सरकार द्वारा जो भी लाभकारी योजनाएं आती है वह सबसे पीछे इसी विकास खंड को दी जाती है आज तक ऐसी कोई भी योजना नहीं आई जो जनपद के किसी विकासखंड में पहले न देकर महेवा विकास खंड को दे दी गई हो इसलिए आप लोगों को चाहिए कि कम से कम यदि आप ज्यादा कुछ न करें तो वर्तमान समय में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आवारा जानवरों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें तथा यदि संभव हो तो नियामतपुर में इंडियन बैंक के पास एक वाटर कूल अवश्य लगवा दें क्योंकि यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गांंवो के ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद अन्य बाहर के लोग भी यहां आते रहते हैं तथा पेयजल की व्यवस्था न होने से बहुत ही परेशान रहते हैं मात्र एक हैंड पंप है वह भी कभी-कभी पानी पिलाने से मना कर देता है तब समस्या और भी गंभीर हो जाती है इसलिए क्षेत्र की जनता की इस गंभीर समस्या को देखते हुए आप लोग अवश्य विचार करें तथा इसका शीघ्र निदान भी हर हालत में करें जब शहरों में भीड़ भाड़ वाली जगहों पर वाटर कूल लगाए जा सकते हैं तो क्या कस्बों में नही लगाए जा सकते हैं यदि आप लोग चाहें तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाटर कूल लग सकते हैं इसलिए ऐसी गर्मी में प्यास से व्याकुल होकर इस क्षेत्र की जनता आप लोगों की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!