घटना के मात्र 24 घंटे में पुलिस टीम ने लुटेरे को किया गिरफ्तार , लूटी गई चेन बरामद |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में बीते शनिवार सुबह स्मृति उपवन पार्क में मार्निंग वॉक कर रही बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो जाने वाले शातिर को स्थानीय पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करने के पश्चात् मात्र 24 घंटे में थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया है |
आशियाना थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि शारदा नगर रश्मि खंड निवासी 62 वर्षीय महिला संग शनिवार सुबह स्मृति उपवन पार्क में मार्निंग वॉक करते समय पार्क परिसर में बुजुर्ग के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन लूट फरार हो गया था | जिसपर बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे संग थाने पर पहुँच मुकदमा दर्ज कराया था | बुजुर्ग की शिकायत पर लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाया गया था वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार को महाराजा बिजली पासी गेट से करीब 50 मीटर पूर्व ही गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से वृद्ध महिला के गले से छीनी गई चेन बरामद हुआ है | महिला ने अपने चेन का शिनाख्त भी किया है | जिसपर शातिर के खिलाफ दर्ज लूट के मुकदमे में बरामदगी की धारा की बढ़ोतरी कर जेल भेज दिया गया है | पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय सुरेन्द्र कुमार रावत पुत्र स्व0 राम सिंह उर्फ सिंघा निवासी ग्राम उसरी थाना आशियाना लखनऊ दिया है |