ट्रेन की चपेट में आने से 58 वर्षीय अधेड़ की मौट्रेन की चपेट में आने से 58 वर्षीय अधेड़ की मौत
अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण
कालपी जालौन कालपी तथा आसपास के रेलवे लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से मौत का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। मंगलवार को ट्रेन से कटकर 58वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन के खम्बा नम्बर 1274-11/13 के करीब ट्रेन से कटकर 58 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा मंगलवार सुबह 6-57 बजे रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी को दी। सूचना पाकर मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से की शिनाख्त। शिनाख्त के तहत मृतक का नाम 58 वर्षीय राजेन्द्र कुमार (कल्लू) पुत्र स्व.गुलजारी लाल निवासी मोहल्ला भट्टीपुरा कस्बा थाना कालपी के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल मौत कैसे हुई इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है!
मृतक अपने पीछे एक बेटी 16 वर्ष व दो बेटे 28 वर्ष व 14 वर्ष तथा पत्नी को रोता विलखता छोड़कर इस संसार से विदा हो गया !
