(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… हनुमान जयंती पर अयोध्या में मैराथन दौड़ में हजारों युवक हिस्सा लेंगे।क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में होने वाली इस मैराथन को रन फॉर राम का नाम दिया गया है।क्रीड़ा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी अंगद सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रन फॉर राम मैराथन दौड़ की शुरुआत आगामी 13 अप्रैल को अयोध्या स्थित लता मंगेशकर चौक से होगी।उन्होंने बताया कि चौदह कोसी एवं पांच कोसी परिक्रमा मार्ग पर इस दौड़ का आयोजन होगा।उन्होंने बताया कि रन फॉर राम 21 किलोमीटर ,10 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर के वर्गों में आयोजित होगी। एमअलसी ने आगे कहा कि 3 किलोमीटर की दौड़ के लिए कोई भी पंजीकरण शुल्क नहीं निर्धारित किया गया है ,जबकि अन्य दोनों वर्गों के लिए 120 रूपये का पंजीकरण शुल्क निर्धारित है।उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.रनफॉरराम.कॉम पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की अंतिम तारीख 12 अप्रैल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर दौड़ के लिए प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए का जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश 15 हजार एवं 10 हजार का निर्धारित किया गया है। 10 किलोमीटर दौड़ के लिए प्रथम पुरस्कार 15 हजार जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश 10 हजार एवं 7 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों वर्गों के लिए पांच पांच सांत्वना पुरस्कार भी निर्धारित है। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष विपीन सिंह राठौर,मंत्री प्रांजल सिंह,उपाध्यक्ष नीता अवस्थी मौजूद रहे।



