Breaking News

लखनऊ में पटाखों से जख्मी 200 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल aaee

लखनऊ, । दीपावली के जश्न में इस बार भी जमकर पटाखेबाजी हुई। हालांकि इस दौरान घायलों की संख्या सिर्फ दो सौ के आसपास रही, जो कि अन्य वर्षों की तुलना में कई गुना कम है। इसकी वजह पटाखे जलाते समय सतर्कता को लेकर लोगों में आई जागरूकता, जोखिम वाले पटाखों का कम उपयोग, तेज धमाके और अधिक क्षमता वाले पटाखों का ना के बराबर इस्तेमाल को माना जा रहा है।विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दीपावली के दौरान सरकारी चिकित्सालयों में करीब 108 और निजी अस्पतालों में 105 लोगों के घायल होकर इलाज को पहुंचने की खबर है। इनमें ज्यादातर लोग पटाखे छोड़ते समय घायल हुए हैं। नौ गंभीर रूप से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। डॉक्टरों के अनुसारज्यादातर घायलों के हाथ में चोट लगी है। जोकि पटाखा जलाते समय झुलस गए। वही 20 से अधिक लोगों की आंखों में चोट आई। अन्य लोग चेहरे, हाथ व पैर पर मामूली रूप से झुलसे हैंबलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के अनुसार करीब 40 घायलों को इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन गनीमत यह रही कि सभी लोग हल्के रूप से जख्मी थे। किसी को भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को घर भेज दिया गया।केजीएमयू ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि दीपावली के दौरान पटाखों से झुलसे 11 व्यक्ति ट्रामा सेंटर लाए गए। इनमें से ज्यादातर के हाथ में चोट लगी है। चार लोगों को भर्ती किया गया है। सभी की तबीयत स्थिर है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि हमारे यहां करीब दो दर्जन घायल अस्पताल लाए गए। इनमें से 5 को भर्ती करना पड़ा। जबकि अन्य सभी को मामूली छोटे आई थी। ज्यादातर लोगों के हाथ जख्मी हुए थे।लोक बंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इमरजेंसी में नौ घायल पहुंचे थे। जिन्हें प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया। किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आई है। वहीं लोहिया संस्थान में 22 से अधिक घायल इलाज के लिए इमरजेंसी पहुंचे। पूछताछ में घायलों ने बताया कि पटाखा जलाते समय वह झुलस गए। सभी को प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!