Breaking News

सगे भाई ने बहनो की संपत्ति पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किया हड़पने का प्रयास मुकदमा दर्ज |

 

आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाने पर महाराष्ट्र में रहने वाली दो सगी बहनो ने अपने भाई भाभी एवं ससुर पर मकान का कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है | पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है |

 

मुंबई महाराष्ट्र फ्लैट संख्या बी-503, विनी टवर चिंचौली बन्दर रोड निवासी शोभा देवी पत्नी हौसिला प्रसाद के मुताबिक उन्होंने और उनकी बहन सुजाता पत्नी श्याम भगत पुनिया ने सन् 1997 में लखनऊ एलडीए सेक्टर आई में दो प्लाट गाटा संख्या 1598 एवं 1599 ख़रीदा था और गाटा संख्या 1599 में घर बना हुआ था। जिसकी देखरेख एवं साफ़ सफाई के लिए सगे भाई रितेश को एक कमरे की चाभी दे रखी थी | रितेश अपने ससुराल सेक्टर डी में रहता है | आरोप है कि भाई ने प्रॉपर्टी का कूटरचित एग्रीमेंट अपनी पत्नी प्रिया त्रिपाठी एवं ससुर करुणा शंकर त्रिपाठी पुत्र रामस्वरूप त्रिपाठी से मिलकर फर्जी स्टाम्प पर तैयार किया एवं हम लोगों के हस्ताक्षर फर्जी बनाकर विभिन्न न्यायालयों में उसका उपयोग कर रहे हैं जबकि उक्त हस्ताक्षर लैब द्वारा जांच में फर्जी पाया गया | बीते 10 मार्च को भाई रितेश ने मुलाकात कर उक्त प्रापर्टी को बेचने की बात कही और कहा कि उसके पास मकान खरीदने के लिए कस्टमर तैयार है | उक्त प्रापर्टी को उसी दिन दिव्या भारती पत्नी रवि कुमार को बेच दी गई एवं कब्जा मकान का कब्ज़ा दे दिया गया , इसके बावजूद उनका भाई दिव्या भारती को मकान में घुसने नहीं दे रहा है और पांच लाख रूपये की मांग कर रहा है | जिसकी जानकारी होने पर बहनो ने अपने भाई भाई की पत्नी एवं उसके ससुर के खिलाफ एसीपी कैंट से लिखित शिकायत की है | एसीपी के निर्देश पर आशियाना पुलिस ने धोखाघड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!