लखनऊ खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाता धारक के खाते से जालसाजों ने कई बार फोन काल कर खाते से 99001 रुपये पार कर दिए जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
मूलरूप से सिवान प्रान्त बिहार के रहने वाले सत्येन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व शिवनाथ सिंह वर्तमान में अपने परिवार संग मकान संख्या 2/639, रश्मि खण्ड में रहते है और अपना बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक शाखा नाका में संचालित कर रखे है | पीड़ित के मुताबिक बीते 7 जून की शाम उनके मोबाईल फोन पर दो अलग अलग नम्बरो से कई बार फोन आया और इस बिच उनके बैंक खाते से 99001 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए | जिसकी जानकारी होने पर खाताधारक ने ऑनलाइन साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
