खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नवादा बिहार से गुड़गांव हरियाणा के लिए जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। भीषण सड़क हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही कार में बैठे पति, पत्नी और पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा की एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश के नवादा जिला निवासी रोहित कुमार (35) पुत्र सुरेश प्रसाद अपनी पत्नी सीता कुमारी (45) एवं पुत्र शशांक कुमार (22) के साथ कार में सवार होकर गुड़गांव के लिए जा रहे थे। कार को नवादा ज़िले का ही रहने वाला नरेश (35) चला रहा था। बुधवार की दोपहर कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 41.4 किमी पर पेचरुआ गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।भीषण टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार चालक नरेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रोहित कुमार, पत्नी सीता कुमारी और पुत्र शशांक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को यूपीडा व 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।