राशन देने के बहाने पिता पुत्र पर किया जानलेवा हमला, हमले में बेटे की हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ नाका थाना क्षेत्र में रहने वाले एक राशन उपभोक्ता द्वारा कोटेदार का शिकायत करना महंगा पड़ गया | कोटेदार ने गुरुवार को उपभोक्ता को राशन देने के बहाने दुकान पर बुलाकर दर्जनों अज्ञात साथियो संग पिता पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित का पुत्र खून से लथपथ हो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है | वहीँ स्थानीय पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी कोटेदार एवं उसके साथियो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
नाका थाना क्षेत्र के तीसरा मार्ग महाकाल मंदिर के पास, राजेन्द्रनगर निवासी राकेश सिंह पुत्र स्व गजराज सिंह के मुताबिक उन्होंने राशन न देने पर रानीगंज कोटेदार प्रदीप के खिलाफ राशन ऑफिस में शिकायत किया था | जिस पर गुरुवार को दोपहर में राशन देने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया , जिस पर वह दोपहर करीब 03.00 बजे
प्रदीप कुमार कंट्रोल वाले की दुकान पर गए | प्रदीप राशन वाले ने पूरा राशन दिया इसी दौरान कोटेदार ने शिकायत शिकायत की फोटोकापी मांगी जो कि उस समय उनके पास नहीं था जिस पर राशन तौल रहा व्यक्ति कृपाशंकर शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया और लात घूसों से बुरी तहर से
मारा पीटा। जिस पर उन्होंने अपने बेटे विवेक प्रताप सिंह को बुलाया विवेक के आ जाने पर जब वह और उनके पुत्र विवेक ने विरोध किया तो कृपाशंकर ने फोन करके 10 से 12 लोग अज्ञात साथियो को बुला लिया कृपाशंकर के साथ एकराय होकर उनपर और उनक बेटे विवेक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनका पुत्र विवेक पर कृपाशंकर उसके साथियो ने धारदार हथियार से सिर व चेहरे प्रहार कर दिया, जिससे उनका पुत्र विवेक को गंभीर चोटें आयीं है जिसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोटेदार व उसके साथियो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी है |
