खबर दृष्टिकोण लखनऊ | हुसैनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवक ने घरेलु कलह के चलते अपने मकान के तीसरे तल के कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान दे दी | मृतक के भाई ने फंदे से झूलता देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दी | सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
हुसैनगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के छितवापुर निवासी पेशे से मजदूरी का काम करने वाला विवेक कुमार (30) पुत्र स्व ओम प्रकाश ने गुरुवार को अपने घर के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान दे दी | मृतक का भाई अरविन्द ने भाई को फंदे से झूलता देख पुलिस को सुचना को दी है | भाई की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के भाई के मुताबिक उसका भाई विवाहित था |परिवार में पत्नी व एक चार वर्ष की पुत्री है | मृतक नशे का आदि का था और घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगा ली |
