लखनऊ खबर दृष्टिकोण | इटौंजा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुए भैस चोरी के मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरी के भैस संग शातिर को गिरफ्तार कर लिया है | इटौंजा पुलिस के मुताबिक ग्राम अकबरपुर निवासी पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने भैस चोरी होने की शिकायत की थी जिसपर पुलिस टीम द्वारा शनिवार तकिया मोहल्ले के ईदगाह के पास आम के बाग से एक शातिर को चोरी के भैस संग गिरफ्तार किया गया है | शातिर ने अपना परिचय सफीक पुत्र इस्तिकार अली उर्फ मन्नू निवासी ग्राम अकबरपुर थाना इटौंजा लखनऊ बताया है | शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
