Breaking News

जय गुरूदेव वक्त का जगाया नाम है…संत उमाकांत जी महाराज

 

(लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में जय गुरूदेव संगत द्वारा दो दिवसीय संत्सग व नामदान का आयोजन हुआ)

(संत्संग में प्रथम दिन साधु समाज,बुद्विजीवी वर्ग,पत्रकारो को किया गया सम्मानित)

मोहनलालगंज।लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में शनिवार को बाबा जयगुरूदेव संगत द्वारा दो दिवसीय सत्संग व नामदान का आयोजन किया गया।सत्संग में प्रथम दिन संत उमाकान्त जी महाराज ने बाबा जयगुरूदेव के अनुयायियों को अमृत रूपी सत्संग का रसपान कराया।संत उमाकांत जी महाराज ने कहा कि समय की कीमत होती है.जो वक्त की कीमत नही लगाता वो बाद में परेशान होता हैं।इसलिए कहा गया है कि वक्त के डाक्टर,वक्त के मास्टर,वक्त के गुरू की जरूरत होती है ओर वक्त के गुरू उस वक्त का नाम बताते है.जैसे इस समय पर जयगुरूदेव नाम है.इस वक्त का जगाया हुआ नाम जयगुरूदेव है जो तकलीफ ओर मुसीबत में मददगार है,महाराज जी ने सत्संग में आये मीडिया बंधुओ से अपील करते हुये कहा मांसाहार,शराब समेत अन्य नशो से युवा पीढी को बचाने के लिये उनका मार्गदर्शन करे ओर स्वंय भी इन बुद्विनाशक तत्वो से दूर रहें।उन्होने देश के चौथे स्तम्भ से देश व दुनिया में चलाए जा रहे शाकाहार,सदाचार ओर नशामुक्ति अभियान की सराहना कर जय गुरूदेव संगत के मिशन में सहयोग देने की बात भी कही।संत उमाकान्त जी महाराज ने सत्संग के पहले साधु समाज,बुद्विजीवी वर्ग,सैनिको,पत्रकारो को सगंत का पटका व फूल माला व रजत पदक पहनाकर सम्मानित किया।व्यवस्थापक नागेश्वर द्विवेदी ने बताया दो दिवसीय अध्यात्मिक मानव कुंभ में भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र सेनानी(मीसां बंदियों) का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया जायेगा।जिसमें हजारो की संख्या में लोकतंत्र सेनानी शिरकत करेगें।पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा, संयोजक राज प्रताप त्रिपाठी, नागेश्वर द्विवेदी,पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, कन्हैया लाल गुप्ता,मंगूलाल,आंनद प्रकाश अवस्थी,नितिन सोनकर,बजरंगी भट्ट,राजेश पांडे,प्रधान ललित शुक्ला,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,

जगदीश द्विवेदी, सत्य प्रकाश शुक्ला,राजेश मौर्या,साकेत त्रिपाठी,विनोद दीक्षित,लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता विंध्या शुक्ला समेत काफी संख्या में संगत के पदाधिकारी व हजारो की संख्या में अनुयायी मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!