Breaking News

अप्रैल कैम्पेन’ में निरंतर बच्चों , युवाओं और महिलाओं को बाल शोषण के विरुद्ध किया जा रहा जागरूक

 

 

 

 

लखनऊ। अप्रैल कैम्पेन’ के अंतर्गत चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा इस माह की शुरुवात से ही स्कूलों, मलिन बस्तियों व ग्राम स्तर पर बाल शोषण के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 13.04.2022 को कबाड़ी बस्ती, निकट बाबा हॉस्पिटल , चिनहट में बच्चों , वयस्क को बाल शोषण के विरुद्ध जागरूक किया गया । टीम सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि बच्चे के निजी अंगों को छूना, कपड़े उतरवाना, लैंगिक छवियां लेना, वेबकैम के सामने लैंगिक कृत्य करवाना, यौन कृत्यों का प्रदर्शन करना, अश्लील साहित्य दिखाना बाल लैंगिक शोषण हैं, इस प्रकार के कृत्य बच्चों के साथ करता है तो उसकी सूचना 1098 व संबन्धित पुलिस स्टेशन पर दें । चाइल्डलाइन टीम सदस्यों ने सभी को टोल फ्री न. 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अपील भी कि बच्चों से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो 1098 पर सूचना अवश्य दें, जिससे मुसीबत में फंसे बच्चे की तत्काल मदद की जा सकें । वहीं दूसरी ओर आलमबाग बस टर्मिनल चाइल्डलाइन द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदरुक व क्रांति विद्या मंदिर किला मोहम्मदी नगर लखनऊ में गोष्ठी का आयोजन किया गया । चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चों को कोमल मूवी दिखाई गयी । केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बाल यौन शोषण के मूल कारण बताए और इसे रोकने के बारे में जानकारी दी । चाइल्डलाइन 1098 बच्चों की किस प्रकार मदद करती उस पर भी प्रकाश डाला । टीम सदस्य ललित यादव ने सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी साथ ही सभी से अपील भी की अगर कोई व्यक्ति किसी बच्चे को असुरक्षित स्पर्श करता है तो उसी सूचना पुलिस व चाइल्डलाइन 1098 को अवश्य दे जिससे उत्पीड़क के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकें । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचर्या नीलम पटेल, अध्यापिका सुप्रिया पटेल, शिवानी वर्मा, रतिया सूरी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद किशोर यादव, अध्यापक इंद्रा जोशी, मधुबाला सिंह, शालू, शब्रिता, मधु श्रीवास्तव चाइल्डलाइन टीम से सरिता विश्वकर्मा, विजय पाठक, शिवम वर्मा, इंटर्न राईदा, वर्तिका, निकिता मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!