छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन पर शोक सभा न आयोजित करने पर नाराजगी जाहिर की,पाँच सूत्रीय माँग भी की
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना के शहीद पथ निकट स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर विश्वविद्यालय की शोध छात्रा स्नेहा यादव ने शुक्रवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। जिसको लेकर शनिवार को विवि के विभिन्न छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन की ओर से कोई शोक सभा की नोटिस निकालने से काफी नाराज हुए। संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।छात्र संगठनों के छात्रों ने गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय के सामने बैठक की।बैठक में सैकड़ो छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।बैठक में छात्र संगठनों की ओर से पाँच सूत्रीय माँग भी की।छात्र संगठनों ने मृतक पीएचडी स्कालर स्नेहा यादव के आत्महत्या करने के कारणों के लिए जाँच समिति का गठन,जीएससीएएसएच (जेंडर सेंसीटीसेशन सेल अगेंस्ट सेक्सुअल हरस्मेंट लागू करने, मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता की नियुक्ति,पीएचडी स्कॉलर ग्रिवांस सेल और सभी पीएचडी स्कॉलर को अनिवार्य रूप से छात्रावास देने की माँग की हैं।एयूडीएसयू, एसएफआई, बापसा, एनएसयूआई, सीवाईएसएस समेत विवि के सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।