लखनऊ।बंद घरों व दुकानों की कार से रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर सरोजनीनगर पुलिस ने उनके पास से लाखो का बरामद किया है।पुलिस फरार तीन चोरो की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो शातिर चोरो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
डीसीपी दक्षिणी कार्यालय पर एडीसीपी शंशाक सिहं ने एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के गौरी बाजार में स्थित ज्वैलर्स राजेन्द्र सोनी की दुकान में चार दिन पहले कार सवार चोरो ने शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया था।पीड़ित राजेंद्र की तहरीर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार चोरो की तलाश में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीमो को लगाया गया था, बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमो ने टीपी नगर के पास स्थित एक कालोनी से दो शातिर चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में शातिर चोरो ने अपना नाम मासूम अली उर्फ इमरान उर्फ चांद बाबू निवासी मोज्जमनगर थाना सहादतगंज और अबूजर निवासी कैंपल रोड हसिया मऊ थाना ठाकुरगंज बताया।उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके अड्डो से सोने की चार जोड़ी अंगूठी, तीन जोड़ी झुमकी, चांदी के 5 सिक्के पुराने, एक करधनी, छह जोड़ी नाक की कील,एक लोहे को सब्बल,एक एलईडी टीवी ,एक मिक्सी मशीन पुरानी सहित 9800 रूपये बरामद किया हैं ।एडीसीपी शंशाक सिहं ने बताया शातिर चोर मासूम अली के विरूद्ध मड़ियाव,ठाकुरगंज,चौक,कृष्णानगर,बाजार खाला,सरोजनीनगर, सहादतगंज में चोरी के 15 मुकदमें व उसके साथी अबजर के विरूद्ध सात मुकदमें दर्ज हैं । इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी ने बताया पूछताछ में दोनो ने कृष्णानगर व सरोजनीनगर में अपने गैंग के अन्य तीन सदस्यो के साथ कई चोरी की वारदातो को अजांम दिये जाने की बात भी कबूली हैं ,दोनो ने अपने गैग के सरगना आलिया समेत दो साथियों इस्लाम और अनवर के नाम भी बताये है,मुख्य सरगना समेत फरार दोनो सदस्यो की सरगर्मी से तलाश जारी है,जल्द ही तीनो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जायेगा।एडीसीपी शंशाक सिहं ने इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी समेत गैंग का भाड़ाफोड़ करने वाली पूरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाकर बंधाई दी।
