मोहनलालगंज।चिनहट के मटियारी कचंनपुर के राधापुरम निवासी आलोक कुमार ने बताया प्रापर्टी कारोबारी अजीत कुमार मिश्रा निवासी बकांगढ थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ने उसे व उसके दो मित्रो अमित कुमार व मनीष कुमार यादव को मोहनलालगंज के हरंकशगढी में मयंक कुमार वर्मा की प्लाटिगं साइड के प्लाट दिखाकर तीनो से 2022 में डेढ-डेढ लाख रूपये करके कुल 4लाख 50हजार रूपये बयाना के तौर पर ले लिये,लेकिन उसके बाद कई बार मंगाने के बाद प्लाट के कागज नही दिये ओर टाल मटोल करने लगे,आफिस जाने पर जो रजिस्ट्री के कागज दिये वो जांच में फर्जी निकले तो अपना पैसा मंगाना शुरू किया तो जालसाज अजीत,मंयक व विकास ने गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भगा दिया।पीड़ित आलोक कुमार की दी गयी तहरीर पर जांच के बाद डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने मोहनलालगंज पुलिस को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दियें।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी अजीत,मंयक,विकास के विरूध धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच व तलाश शुरू कर दी गयी है।
